रफ्तार से हटा ब्रेक- एक्सप्रेस वे पर अब खूब रफ्तार से दौड़ाए गाड़ियां

वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगाते हुए स्पीड लिमिट 75 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी गई थी।

Update: 2024-02-19 12:59 GMT

नई दिल्ली। यमुना एक्सप्रेसवे एवं नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर रफ्तार पर लगाए गए ब्रेक को हटाते हुए हल्के एवं भारी वाहनों के लिए गति सीमा को एक बार फिर से बढ़ा दिया गया है। पिछले साल की 15 दिसंबर से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगाते हुए स्पीड लिमिट 75 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी गई थी।

यमुना एक्सप्रेस वे एवं नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर वाहन चालक अब रफ्तार के साथ फर्राटा भर सकेंगे। कोहरे के कारण लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के बाद पिछले साल 15 दिसंबर से लगाएं गए वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक को हटाते हुए वाहनों की गति सीमा बढ़ाकर एक बार फिर से 100 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी गई है। कोहरे की वजह से स्पीड लिमिट घटाकर 15 दिसंबर को 75 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी गई थी।

यमुना एक्सप्रेस वे एवं नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर हल्के वाहनों के लिए गति सीमा साल भर 100 किलोमीटर प्रति घंटा और भारी वाहनों की स्पीड लिमिट 80 किलोमीटर प्रति घंटा रहती है‌।

लेकिन सर्दियों के दो महीनों के दौरान हर साल एहतियात के तौर पर स्पीड लिमिट को घटकर हल्के वाहनों के लिए 75 किलोमीटर प्रति घंटा और भारी वाहनों के लिए स्पीड लिमिट 60 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी जाती है।

Tags:    

Similar News