लाल सिंह चड्ढा का बायकॉट बरकरार- आमिर के विरोध में सड़क पर लोग
आमिर खान का विरोध करते हुए फिल्म लाल सिंह चड्ढा पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।;
वाराणसी। सोशल मीडिया पर लाल सिंह चड्ढा फिल्म को लेकर चल रहे बायकॉट ट्रेंड को बरकरार रखते हुए सनातन रक्षक सेना ने सड़क पर उतरकर फिल्म के विरोध में प्रदर्शन किया और इंस्पेक्टर को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
बृहस्पतिवार को रिलीज हो रही अभिनेता आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बायकॉट ट्रेंड को बरकरार रखते हुए सनातन रक्षक सेना के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और आमिर खान का विरोध करते हुए फिल्म लाल सिंह चड्ढा पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।
सेना के प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा चंद्र प्रकाश सिंह एवं उपाध्यक्ष अरुण पांडे ने प्रदेश वासियों से अपील करते हुए कहा है कि आमिर खान की पिछली फिल्मों को देखने से यह साफ हो रहा है कि वह सनातन धर्म एवं हमारे देवी देवताओं के ऊपर अनर्गल टिप्पणी करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ते हैं। आमिर और उसकी फिल्मों को सनातन विरोधी करार देते हुए सेना की ओर से आमिर खान का विरोध किया गया। उन्होंने आम जनमानस से अपील की है कि वह आमिर खान की मूवी को देखकर अपने पैसे और समय की बर्बादी नहीं करें।
सड़क पर प्रदर्शन करने के लिए उतरे संगठन की ओर से इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया गया और प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण ढंग से वापस लौट गए।