BMC कमिनश्रर ने नए साल पर पार्टियों पर लगाई रोक
महानगर पालिका आयुक्त बीएमसी कमिनश्नर ने भी नए साल की पार्टियों पर प्रतिबंध लगाने के दिशा निर्देश जारी कर दिए है;
मुबंई। एक तरफ जहां कोरोना वायरस का नये अवतार ओमिक्रान के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर सभी राज्य सरकारों ने नियम लागू कर दिए है। ऐसी ही मुंबई में महानगर पालिका आयुक्त बीएमसी कमिनश्नर ने भी नए साल की पार्टियों पर प्रतिबंध लगाने के दिशा निर्देश जारी कर दिए है।
बीएमसी कमिनश्रर का कहना है कि कोई भी पार्टी या सम्मेलनों में लोगों की भीड़ इकठ्ठा नहीं होगी। अगर कोेई भी बंद या खुली जगहों पर 250 से अधिक लोग मिलते है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी से कमिश्रर ने कोरोना गाइडलाइन औऱ मास्क लगाने की अपील भी की।