CMO दफ्तर में रखे सिलेंडरों में ब्लास्ट- चौतरफा आग व धुएं का गुब्बार
दफ्तर में रखें सिलेंडरों के भीतर ब्लास्ट होने से धमाकों के साथ हर तरफ धुएं के गुबार एवं आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठने लगी।
सुल्तानपुर। जिला चिकित्सा अधिकारी के दफ्तर में रखें सिलेंडरों के भीतर ब्लास्ट होने से तेज धमाकों के साथ चारों तरफ धुएं के गुबार एवं आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठने लगी। आसपास के लोग अपने मकानों के आग की चपेट में आने की दहशत के चलते घर बार छोड़कर मौके से भाग गए। मामले की पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दिए जाने के बाद पुलिस एवं फायर कर्मी मौके पर पहुंचे। सिलेंडरों में हुआ धमाका इतना जोरदार था कि दफ्तर की दीवारें और छत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। घंटों की मशक्कत के बाद फायर कर्मी आग के ऊपर काबू पाने में कामयाब हुए।
लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाईवे के समीप स्थित जिला चिकित्सा अधिकारी के दफ्तर में ऑक्सीजन प्लांट का गोदाम बना हुआ है। बृहस्पतिवार की देर रात अचानक एक के बाद एक सिलेंडर फटने से जोरदार धमाके हुए। सिलेंडर फटने की आवाज को सुनकर नजदीक में बनी काशीराम कॉलोनी में रहने वाले लोग बुरी तरह से सहम गए। अनहोनी की आशंका के चलते कॉलोनी में रह रहे सभी लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
जब उन्होंने देखा तो सीएमओ दफ्तर के भीतर से आग की ऊंची ऊंची लपटें निकल रही थी और आसमान में चारों तरफ काले धुएं का साम्राज्य पसरा हुआ था। दहशत में आए कॉलोनी वासियों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस एवं अग्निशमन विभाग को दी। सीएमओ दफ्तर में आग लगने की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर कर्मी मौके पर पहुंचे।
फायर कर्मियों ने आग बुझाने की गाड़ियों से पानी बरसाना शुरू कर दिया। घंटों की मशक्कत के बाद फायर कर्मी आग पर काबू पाने में कामयाब हुए। बाद में देखा गया तो सिलेंडरों में हुए धमाकों से सीएमओ दफ्तर की दीवारें और छत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।