भाजपा युवा नेता की अपील- ईद की नमाज अपने-अपने घरों में करें अदा

हम सब लोग इस बात को बहुत अच्छी तरह से जानते है कि देश में कोरोनो की दूसरी लहर बहुत तेजी के साथ फेल रही है।;

Update: 2021-05-12 06:51 GMT

बदायूं। भाजपा युवा नेता साबिर अली ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि हम सब लोग इस बात को बहुत अच्छी तरह से जानते है कि देश में कोरोनो की दूसरी लहर बहुत तेजी के साथ फेल रही है। इस लहर में न जाने कितने खानदानों ने अपनों को खो दिया है। आये दिन लोगों के निधन की खबरें हम सब को ही मिल रही है जो मन को बहुत दुखी करने वाली हैं।

उन्होंने कहा है कि इस कोरोना महामारी से निबटने के लिए प्रदेश में लॉकडाउन चल रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार हर स्तर पर कोरोनो से लड़ने का प्रयास कर रही है। हम सब को सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से करते रहना हैं।   

उन्होंने कहा कि पिछले साल भी हम सब ने कोरोना के कारण अपने-अपने त्योहारों को घर में ही रहकर मनाया था। इस बार भी कोरोना की महामारी को देखते हुए ईद-उल-फितर का त्योहार घर में ही रहकर अपने परिवार के साथ मनाएगें और ईद-उल-फितर की नमाज ईदगाह या मस्जिद में नहीं बल्कि अपने-अपने घरों में ही अदा करेंगे।

उन्होंने कहा है कि हमारे उलमाए इकराम एंव प्रशासन के लोग भी लगातार मस्लिम समुदाय से घरों में ही नमाज अदा करने की अपील कर रहे है। जिसका हम सब को पालन करना है। अपने चेहरों पर मास्क एवं दो गज की दूरी को बनाते हुए ही बहुत जरूरी हो तो ही घर के बाहर निकलें।

Tags:    

Similar News