धरना प्रदर्शन को लेकर BJP विधायक के बिगड़े बोल -बोली पैसे के लिये बैठे

धरना प्रदर्शन करते हुए कोई समाधि ले या अन्य कुछ और काम करें, हमें इससे कुछ लेना देना नहीं है

Update: 2021-12-13 14:28 GMT

आगरा। नाला निर्माण की मांग को लेकर 2 माह से भी अधिक समय से अनवरत रूप से धरने पर बैठे लोगों के प्रति सहानुभूति जताने की बजाए भाजपा विधायक ने उन्हें भाड़े का टट्टू बता दिया है। बीजेपी विधायक यहीं पर ही नहीं रुकी बल्कि उन्होंने कहा कि हमारा काम विकास कराना है, उसे हम करा रहे हैं। धरना प्रदर्शन करते हुए कोई समाधि ले या अन्य कुछ और काम करें, हमें इससे कुछ लेना देना नहीं है।

दरअसल आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र के धनोली इलाके में पिछले कई साल से नाला निर्माण और सड़क निर्माण की मांग की जा रही है। यहां के नागरिक जलभराव और टूटी सड़क की वजह से बदहाली का जीवन जीने को मजबूर हैं। शासन और प्रशासन की अनदेखी से तंग आते हुए ग्रामीणों ने एकजुट होकर तेकरीबन 60 दिन पहले धरना प्रदर्शन शुरू किया था। जनप्रतिनिधियों के खिलाफ प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने उन्हें बुलाया और 10 दिन के भीतर समस्या का समाधान करते हुए निर्माण कराने की बात कही। इसके बाद किसान नेता ने काम नहीं होने पर जीवित समाधि ले ली। प्रशासन ने फिर आश्वासन दिया और उन्हें बाहर निकाल लिया। 24 नवंबर को ग्रामीणों ने आगरा जगनेर रोड जाम कर दी तो उन्हें फिर से आश्वासन की घुट्टी दे दी गई। मांग पूरी न होने पर जब एक वृद्धा और पुरुष ने एक साथ समाधि ली तो तहसीलदार, सीओ एवं ब्लाक प्रमुख ने अगले दिन काम शुरू कराने का आश्वासन देते हुए उन्हें बाहर निकाल लिया। लेकिन इसके बाद कोई भी जनप्रतिनिधि या अधिकारी गांव में झांकने तक को नहीं पहुंचा। जिला मुख्यालय पर किसी काम से आई विधायक हेमलता दिवाकर कुशवाहा से जब मीडिया कर्मियों की ओर से उनके विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं की बात की तो उन्होंने कहा कि बीती सरकारों में वहां मानसून आते ही एक मंजिल तक पानी भर जाता था। हमने करोड़ों रुपए से विकास कार्य कराए गए हैं। कोरोना की वजह से कई कामों का पैसा स्वीकृत नहीं किया गया था। हमने सीएम से बात कर काम के लिए पैसे स्वीकृत कराए गए हैं। वहां तीन स्थानों पर काम होना है, जो लोग धरने पर बैठे हैं वह पैसों के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।



Tags:    

Similar News