वर्दी उतरवाने की धमकी देकर सिपाही के कपड़े फाड़ने वाला BJP नेता अरेस्ट

सिपाही के साथ मारपीट कर पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़कर भाग निकले कथित भाजपा नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

Update: 2022-05-07 12:05 GMT

बरेली। होटल के बाहर नशे में टल्ली होकर वर्दी उतरवाने की धमकी देते हुए सिपाही के साथ मारपीट कर पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़कर भाग निकले कथित भाजपा नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाने के पास हुई इस घटना के बाद लोगों में भी बुरी तरह से हड़कंप मच गया था।

शनिवार को सिरौली थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया है कि शुक्रवार की देर रात पीआरवी पर तैनात सिपाही अनुज अपने सहयोगी के साथ जब ड्यूटी पर गस्त कर रहा था तो उसी दौरान पता चला कि थाने के पास एक युवक रामबाबू के होटल के बाहर शराब के नशे में टल्ली होकर हंगामा कर रहा है। इस बात की जानकारी मिलते ही सिपाही अनुज अपने हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचा तो शराब के नशे में टल्ली होकर हंगामा काट रहे जीतू पांडे निवासी पांडान कस्बा सिरौली को उन्होंने समझाने का प्रयास किया।

इस पर युवक सिपाही के साथ बदसलूकी करने लगा और खुद को भाजपा नेता बताते हुए उसने पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। पीआरवी पर तैनात सिपाही ने जब उसे गाली देने से मना किया तो कथित भाजपा नेता ने मौके पर जमा हुई भीड़ के सामने पुलिस कर्मी की वर्दी उतरवाने की धमकी दे डाली। सिपाही के विरोध पर बीजेपी नेता ने उसके साथ हाथापाई करते हुए पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ दी। मौके पर मौजूद अन्य सिपाहियों ने जब कथित भाजपा नेता को पकड़ने का प्रयास किया तो वह मौके से भाग निकला।

थाना प्रभारी ने बताया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कई टीमों का गठन कर बीजेपी नेता के पीछे लगा दी थी। पुलिस ने शनिवार की दोपहर बाद कथित भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया है।

Tags:    

Similar News