बाइक हटाने के विवाद में बीजेपी जिला अध्यक्ष कोर्ट में तलब
अपराध के एक मामले में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ऋषिपाल चौधरी के विरुद्ध अदालत में एक मुकदमा दर्ज किया गया था।
अलीगढ़। दुकान के सामने खडी मोटरसाइकिल हटाने को लेकर कारोबारी के साथ हुए विवाद के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा अपने समर्थकों के साथ मारपीट पर उतारू हो जाने के मामले को लेकर न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष को बेटे समेत कोर्ट में तलब किया गया है।
दरअसल वर्ष 2018 में हुए अपराध के एक मामले में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ऋषिपाल चौधरी के विरुद्ध अदालत में एक मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप है कि पीड़ित कारोबारी द्वारा अपनी दुकान के सामने खड़ी बाइक को हटाने को लेकर हुए विवाद के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह अपने समर्थकों के साथ कारोबारी से मारपीट करने पर उतर आए थे। बताया जा रहा है कि वर्ष 2018 की 11 जुलाई को अतरौली स्थित हलवाई की दुकान के सामने बाइक हटाने को लेकर कारोबारी का भाजपा जिला अध्यक्ष के साथ विवाद हो गया था। आरोप है कि भाजपा जिला अध्यक्ष ने इस विवाद के बाद अपने 8-10 समर्थकों को मौके पर बुला लिया था और उन्होंने कारोबारी की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी थी। पीड़ित पक्ष की ओर से थाना अतरौली पुलिस को शिकायत करते हुए मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी गई थी। लेकिन आरोप है कि पुलिस ने यह मामला दर्ज नहीं किया था।
बताया जा रहा है कि एसपी क्राइम के आदेश पर भी पुलिस की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई थी। पुलिस की कार्यशैली से नाराज पीड़ित पक्ष ने अदालत की शरण ली। पीड़ित पक्ष द्वारा अदालत में परिवाद दर्ज कराए जाने के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट ने अब भाजपा के जिलाध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल सिंह को अपने बेटे समेत कोर्ट में तलब किया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट ने भाजपा जिला अध्यक्ष ऋषिपाल चौधरी समेत आठ लोगों को आगामी 12 जनवरी 2022 को अदालत में बुलाया है।