SHO को ले डूबा बीजेपी कैंडिडेट प्रेम-दी थी मंत्री की बधाई-लाइन हाजिर

बीजेपी कैंडिडेट को कैबिनेट मंत्री बनने की बधाई देने वाले एसएचओ को आखिर बीजेपी कैंडिडेट का प्रेम ले ही डूबा है।

Update: 2022-03-09 08:08 GMT

बलिया। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव के परिणाम आने से पहले ही बीजेपी कैंडिडेट को कैबिनेट मंत्री बनने की बधाई देने वाले एसएचओ को आखिर बीजेपी कैंडिडेट का प्रेम ले ही डूबा है। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कराई गई जांच में दोषी पाए गए एसएचओ को लाइन में हाजिर होने का पुलिस कप्तान ने फरमान सुना दिया है।

दरअसल जनपद बलिया के दुबहड थाने के एसएचओ राजकुमार सिंह ने पिछले दिनों बलिया विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दयाशंकर सिंह को चुनाव परिणाम आने से पहले ही कैबिनेट मंत्री बनने की अग्रिम बधाई दे डाली थी। रास्ते में आमना सामना होने पर एसएचओ की ओर से दिखाये गये बीजेपी कैंडिडेट दयाशंकर सिंह के इस प्रेम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। तकरीबन 3 दिन पहले योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वाति सिंह के पति एवं भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष तथा बीजेपी कैंडिडेट दयाशंकर सिंह को एडवांस में कैबिनेट मंत्री बनने की बधाई देने के एसएचओ के इस मामले को पुलिस कप्तान ने गंभीरता से लिया। जिसके चलते उन्होंने इस मामले की जांच किए जाने के आदेश दिए। विभागीय जांच में दोषी पाए गए दुबहड थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह को बलिया पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर की ओर से पुलिस लाइन में हाजिर होने का फरमान सुना दिया गया है। लाइन हाजिर किए गए दारोगा राजकुमार सिंह के स्थान पर थाना नरही के उप निरीक्षक अतुल कुमार मिश्र को दुबहड थाना अध्यक्ष बनाया गया है।

पुलिस कप्तान की ओर से एसएचओ के खिलाफ की गई इस कार्यवाही से अपने काम के बजाय नेताओं के इर्द-गिर्द गणेश परिक्रमा करने में विश्वास रखने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

Tags:    

Similar News