लुटेरों के बड़े गैंग का पर्दाफाश- 6 बदमाश गिरफ्तार, नकदी आभूषण बरामद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में जनपद पुलिस ने बड़ी कामयाबी प्राप्त करते हुए लुटेरों के एक बड़े गैंग का खुलासा किया है
प्रयागराज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे की अगुवाई में जनपद पुलिस ने बड़ी कामयाबी प्राप्त करते हुए लुटेरों के एक बड़े गैंग का खुलासा किया है। गिरफ्तार किए गए आधा दर्जन बदमाशों के कब्जे से भारी मात्रा में नकदी और आभूषण बरामद किए गए हैं। पकड़े गए बदमाशों ने खाई गांव में हुई चोरी की बड़ी वारदात का इकबाल किया है।
सोमवार को आयोजित की गई प्रेस वार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे की ओर से बताया गया है कि पिछले महीने की 16-17 अप्रैल की रात जनपद के करछना थाना क्षेत्र के गांव खाई में बड़ी चोरी की वारदात मोहम्मद कामिल उर्फ अल्तमस गैंग के सदस्यों ने अंजाम दी थी। पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए 5 टीमें लगाई गई थी। जिन्होंने दिन रात अथक परिश्रम करते हुए लुटेरों के एक बड़े गैंग के आधा दर्जन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना कामिल उर्फ अल्तमस 7 मर्तबा पहले भी नकबजनी के मामले में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है, जबकि इसके एक अन्य गिरफ्तार साथी रविकांत उर्फ टिंकू के ऊपर गैंगस्टर जैसे गंभीर एक्ट के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई हो चुकी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आधा दर्जन बदमाशों में दो शातिर चोर है। जबकि चार अन्य माल गलाने और उसे बेचने वाले गैंग के सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से तकरीबन 100000 रूपये नकद, 1500 ग्राम चांदी, 20000 मिलीग्राम सोना, 2 बाइक तथा ताला तोड़ने एवं कुंडा काटने के औजार बरामद किए गए हैं।
एसएसपी ने खाई गांव में हुई चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा करने वाले पुलिस दल को 20000 रूपये के नगद इनाम से सम्मानित किया है।