विदेशी महिला के साथ कई अन्य के संक्रमित मिलने से बड़ी चिंताएं
आनन-फानन में महिला को आइसोलेट करते हुए महिला के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है।
लखनऊ। विदेशी महिला के कोरोना संक्रमित पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में महिला को आइसोलेट करते हुए महिला के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। सवेरे के समय चार अन्य मरीजों के बीच कोरोना संक्रमण पाए जाने से लोगों में दहशत पसर गई है।
कान्हा की नगरी मथुरा के वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। एक विदेशी महिला के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। महिला के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी पाते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से आनन-फानन में महिला को आइसोलेट किया गया है। अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से महिला के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई विदेशी महिला रशियन कंट्री की निवासी बताई जा रही है, जो पिछले 7 दिन पहले टूरिस्ट वीजा पर घूमने के लिए वृंदावन आई थी। रविवार की सवेरे उत्तर प्रदेश में चार अन्य लोग भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जिन्हें आइसोलेट करने के साथ उनके संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है।