सुपारी किलर बना पुलिस की बुलेट का निशाना-मुठभेड़ में लहूलुहान
गोली लगने से लहूलुहान होकर जमीन पर गिरे सुपारी किलर को अस्पताल ले जाया गया;
कुशीनगर। निर्वाचित ग्राम प्रधान की हत्या करने के लिए जा रहा शाहबुद्दीन गैंग का सुपारी किलर पुलिस और स्वॉट टीम के संयुक्त ऑपरेशन में बुलेट का निशाना बन गया। गोली लगने से लहूलुहान होकर जमीन पर गिरे सुपारी किलर को अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। इस दौरान स्वॉट टीम का एक सिपाही भी मुठभेड में घायल हो गया। भाड़े के हत्यारे को ग्राम प्रधान की सुपारी देने वाले आरोपी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
रामकोला पुलिस व स्वॉट टीम को मुखबिर के माध्यम से जानकारी मिली कि शहाबुद्दीन गैंग का सुपारी किलर विकास रामकोला थाना क्षेत्र के गांव खैरटवा के प्रधान रामसेवक कुशवाहा की हत्या करने के लिए आ रहा है। हाल ही में हुए ग्राम प्रधान के चुनाव में रामसेवक के प्रतिद्वंदी रहे गणेश तिवारी ने भाडे के हत्यारे को उसकी सुपारी दी थी। सुपारी देने वाले के साथ जैसे ही सुपारी किलर विकास फुर्सतपुर चौराहे से नहर की पटरी से आगे पहुंचा तो वहां पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। चेकिंग कर रही पुलिस को देखते ही सुपारी किलर वापस लौटने लगा। लेकिन पुलिस ने विकास और गणेश तिवारी की घेराबंदी करनी शुरू कर दी। इस दौरान विकास की ओर से पुलिस पर गोलियां चलाई गई। पुलिस की संयुक्त टीम ने जवाबी कार्रवाई में मोर्चा लेते हुए जब आत्मरक्षा के लिए गोली चलाई तो वह विकास के पैर में जाकर लग गई। पुलिस ने गणेश तिवारी और घायल हुए विकास को तुरंत हिरासत में ले लिया। इस मुठभेड़ में स्वॉट टीम का सिपाही रंजीत भी घायल हो गया है। पुलिस ने घायल हुए सिपाही के साथ विकास को भी उठाकर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार देकर विकास को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है।