बेलगाम ट्रैक्टर ने कई ठेलियां एवं स्कॉर्पियो की धराशाई-मची भगदड

स्कॉर्पियों मालिक और उनके ड्राइवर के साथ एक फल विक्रेता बेलगाम ट्रैक्टर के नीचे आने से बाल बाल बच गए हैं

Update: 2021-12-05 09:25 GMT

खतौली। क्षमता से अधिक सीमेंट लादकर दौड़ रही ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होने के बाद सड़क किनारे खड़ी रेहडी एवं ठेलियों को रौंदते हुए एक स्कॉर्पियो कार में जा भिड़ी, जिससे कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है। इस दौरान स्कॉर्पियों मालिक और उनके ड्राइवर के साथ एक फल विक्रेता बेलगाम ट्रैक्टर के नीचे आने से बाल बाल बच गए हैं।


रविवार को क्षमता से अधिक सीमेंट की बोरियां लादकर ले जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली नगर के जानसठ रोड पर स्थित नागेश्वर मंदिर के सामने पहुंचते ही अनियंत्रित हो गई। बेलगाम हुई ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क किनारे खड़ी फल एवं सब्जी वालों की रेहडी एवं ठेलियों को रौंदती हुई प्रहलाद सिंह मेमोरियल ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के सिटी ऑफिस के सामने खड़ी स्कॉर्पियो कार में जाकर भिड़ गई। कुछ देर पहले ही प्रहलाद सिंह मेमोरियल ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के चेयरमैन डॉ विकास पुंडीर अपने चालक के साथ बाहर से आए थे। घटना के दौरान वह भी अपने चालक के साथ बाहर ही खड़े हुए थे, जिसके चलते बेलगाम हुई ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आने से डॉक्टर विकास कुमार पुंडीर के साथ उनका ड्राइवर अमित कुमार और एक अन्य फल विक्रेता रामफल सिंह बाल बाल बचे। ट्रैक्टर ट्रॉली के अनियंत्रित होते ही मौके पर भगदड़ मच गई।

उल्लेखनीय है कि नगर के बीच से होकर गुजर रहे जानसठ रोड से बिजनौर, नजीबाबाद, जानसठ, मीरापुर, मोरना, शुकतीर्थ व अन्य स्थानों को जाने वाला भारी यातायात चौबीसों घंटे गुजरता है। इसके अलावा हल्के वाहन भी भारी संख्या में चौबीसों घंटे इस मार्ग से होकर गुजरते हैं। लेकिन सड़क मार्ग के दोनों तरफ से अतिक्रमण की चपेट में आए होने की वजह से सड़क संकरी हो गई है। जिसके चलते इस सडक पर हर समय दुर्घटनाओं का भय बना रहता है। नागरिकों की ओर से कई मर्तबा जानसठ रोड का चौड़ीकरण करते हुए मध्य में डिवाइडर की मांग उठाई जा चुकी है। लेकिन अभी तक शासन एवं प्रशासन की तरफ से इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है।



Tags:    

Similar News