हो जाएँ अलर्ट- गंदगी और जल जमाव करने पर भरना पड़ सकता है जुर्माना

मानव जीवन स्वास्थ्य या सुरक्षा आदि को खतरा होता है तो ऐसे नागरिक को छः माह की जेल या एक हजार रूपये जुर्माना या दोनो की सजा दी जा सकती है।

Update: 2021-09-16 15:06 GMT

कानपुर। गंदगी और जल जमाव के कारण विकराल रूप धारण कर रही संक्रामक बीमारियों से परेशान कानपुर देहात जिला प्रशासन ने लोगों को आगाह किया है कि वे अपने घर और आसपास के क्षेत्र में सफाई बनाये रखें। इस दिशा में लापरवाही बरतने वालों को छह माह की सजा अथवा एक हजार रूपये जुर्माना देना पड़ सकता है।

जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने चेतावनी जारी करते हुये कहा है कि कुछ लोग डेंगू और मलेरिया के सम्बन्ध में प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का उलंघन कर रहे है,जिनकी लापरवाहियों के कारण डेंगू के लार्वा पनप रहे है और जिले के नागरिकों को डेंगू या मलेरिया जैसी बीमारियां उत्पन्न होने का खतरा हो रहा है। उन्होने कहा कि हर नागरिक सचेत और जिम्मेदार बने जिससे इस संक्रामक बीमारी से स्वयं बच सके और अन्य व्यक्तियों की भी सुरक्षा हो सके।

आईपीसी की धारा 188 के अनुसार यदि कोई नागरिक सरकार के ऐसे आदेश का उल्लंघन करता है जिससे मानव जीवन स्वास्थ्य या सुरक्षा आदि को खतरा होता है तो ऐसे नागरिक को छः माह की जेल या एक हजार रूपये जुर्माना या दोनो की सजा दी जा सकती है।

जिलाधिकारी के निर्देश के बाद आनन-फानन में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने आपने अपने क्षेत्र में औचक निरीक्षण करके 50 लोगो को नोटिस भी जारी किया गया है ये नोटिस कानपुर देहात के राजपुर, सिकन्दरा, रनियां, अकबरपुर, डेरापुर, शिवाजी नगर, तिंगाई अकबरपुर, अमरौधा इत्यादि जगहों पर आम लोगों को प्रशासन द्वारा नोटिस जारी की है।


Tags:    

Similar News