बहुजन समाज पार्टी ने जारी की नई सूची-अब इन्हें बनाया उम्मीदवार
बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम की ओर से पार्टी के नए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की गई
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में अकेले उतरकर विपक्षियों से दो-दो हाथ कर रही समाजवादी पार्टी की ओर से 4 दर्जन से भी अधिक उम्मीदवारों की नई सूची जारी की गई है। जारी की गई सूची में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी और सीतापुर आदि जनपद की सीटों के उम्मीदवार घोषित किए गए हैं
शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती की संस्तुति के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम की ओर से पार्टी के नए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की गई है। घोषित की गई उम्मीदवारों की सूची में जनपद पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर जनपद की विधान सीटों के उम्मीदवारों के नामों का निर्धारण करते हुए उन्हें प्रत्याशी बनाने का ऐलान किया है। उल्लेखनीय है कि बहुजन समाज पार्टी इस बार अकेले ही चुनाव मैदान में अपने उम्मीदवार उतारकर इलेक्शन लड़ रही है। बहुजन समाज पार्टी की ओर से ऐसे नेताओं को भी अपना उम्मीदवार बनाया जा रहा है जो हाल ही में अन्य दलों से टिकट नहीं मिलने या मिलने की आस नहीं होने की वजह से बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए हैं। शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा जारी की गई नई सूची में जिन लोगों को उम्मीदवार बनाया गया है उनके नाम इस प्रकार हैं..