भाई की हत्या के शक में किया गया था बादल का कत्ल- 4 अरेस्ट
4 अक्टूबर को बुढाना कोतवाली क्षेत्र के गांव कुरथल के जंगल में सवेरे के समय अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था।
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की अगवाई में जनपद की बुढाना पुलिस ने हत्या की घटना का 24 घंटे के भीतर अनावरण करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन, घटना में युक्त बाइक एवं सर्जिकल ब्लेड बरामद किया है।
बृहस्पतिवार को एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि 4 अक्टूबर को बुढाना कोतवाली क्षेत्र के गांव कुरथल के जंगल में सवेरे के समय अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था। कराई गई पहचान में मृतक की शिनाख्त 18 वर्षीय बादल पुत्र गुलाब मोहल्ला खाकरोबान कस्बा व थाना बुढ़ाना के रूप में की गई थी।
एसपी देहात में बताया है कि क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना हिमांशु गौरव के नेतृत्व में हत्या की इस घटना के खुलासे के लिए प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा, निरीक्षक सुरेंद्र कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक रामवीर सिंह, उप निरीक्षक तेजवीर सिंह, हेड कांस्टेबल निवेश कुमार, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल नीरज त्यागी, कांस्टेबल पवन कुमार, कांस्टेबल अनीश कुमार एवं कांस्टेबल राजीव अत्री की टीम गठित की गई थी।
पुलिस टीम ने सुरागरसी एवं पतारसी करते हुए सुमित पुत्र सुनील निवासी मोहल्ला पैंठ बाजार कस्बा व थाना बुढ़ाना, अजय पुत्र प्रीतम निवासी मोहल्ला खाकरोबान कस्बा व थाना बुढ़ाना, अंकुर पुत्र चरणदास मोहल्ला तहसील के पीछे बुढ़ाना, ऋतिक पुत्र राजेंद्र निवासी मोहल्ला खाकरोबान बुढ़ाना को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में सुमित ने बताया कि उसने बादल को उसके घर से ले जाकर उसे शराब पिलाकर नशे में किया था। जिसके लिए उसे 15 सौ रुपए नकद दिए गए थे और बाद में 50000 रूपये देने का वादा अजय एवं अंकुर ने किया था। जब बादल नशे में हो गया तो अंकुर एवं ऋतिक अपनी बाइक पर बैठकर उसे कुरथल कट पर ले गए।
कुछ समय बाद दिल्ली से अजय भी मौके पर पहुंच गया। इसके बाद अजय अंकुर एवं ऋतिक ने बादल की सर्जिकल ब्लेड से गला काटकर हत्या कर दी। अजय ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसके भाई की जहर के कारण मौत हो गई थी, जिसका शक उसे बदल के ऊपर था। इसलिए उसने अंकुर, ऋतिक और सुमित के साथ मिलकर बादल की हत्या की योजना बनाई और बादल को मौत के घाट उतार दिया।