बाबा के बुलडोजर ने बिजली दफ्तर को ध्वस्त कर मांगा तोडफोड का मेहनताना

सरकारी नाले की जमीन पर कब्जा करके बनाए गए बिजली विभाग के दफ्तर को बाबा के बुलडोजर ने जमींदोज कर दिया है।;

Update: 2022-07-13 09:26 GMT

गाजियाबाद। सरकारी नाले की जमीन पर कब्जा करके बनाए गए बिजली विभाग के दफ्तर को बाबा के बुलडोजर ने जमींदोज कर दिया है। नगर निगम के अफसरों ने अब बिजली विभाग से नोटिस भेजकर अवैध निर्माण को ढहाने में आया खर्च मांगा है। नगर निगम की कार्यवाही से अवैध निर्माण करके सरकारी जमीन कब्जाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

बुधवार को नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के अनुसार महानगर के नवयुग मार्केट के पास नाले पर बिजली विभाग की ओर से अवैध रूप से दफ्तर का निर्माण कराया गया था। नाले के ऊपर दफ्तर बना होने से उसकी सफाई करने में दिक्कत आ रही थी। महानगर के आकाश वशिष्ठ नामक व्यक्ति ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल अर्थात एनजीटी में इस बाबत मुकदमा कायम किया था। एनजीटी ने सुनवाई करते हुए नाला सफाई में बाधक बन रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का आदेश दिया था। जिसके अंतर्गत बुधवार को बाबा के बुलडोजर की सहायता से बिजली विभाग के दफ्तर को ध्वस्त कर दिया गया है।

उन्होंने कहा है कि बिजली विभाग के खिलाफ ध्वस्तीकरण की इस कार्यवाही के बाद अब नगर निगम इस संबंध में 28 सितंबर को एनजीटी की रिपोर्ट दाखिल कर यह बताएगा कि हमने एनजीटी के आदेशों का पालन कर दिया है।

अब उनका कहना है कि अवैध निर्माण को ढहाने में जो खर्च आया है उसका एस्टीमेट बनाकर वसूली के लिए अब बिजली विभाग को भेजा जाएगा।

Tags:    

Similar News