जेल में बिकेगी अब बाबा की बिरयानी- हिंसा मामले में किया अरेस्ट

हिंसा के मामले में फंडिंग करने के आरोपी मुख्तार बाबा को एसआईटी द्वारा भागदौड कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

Update: 2022-06-22 12:02 GMT

कानपुर। शत्रु संपत्ति मामले के साथ साथ 3 जून शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद महानगर में हुई हिंसा के मामले में फंडिंग करने के आरोपी मुख्तार बाबा को एसआईटी द्वारा भागदौड कर गिरफ्तार कर लिया गया है। जिले के नामी-गिरामी प्रतिष्ठान बाबा बिरयानी के मालिक के संबंध में बताया जा रहा है कि 3 जून को हुई हिंसा में मुख्तार का हाथ था। फिलहाल एसआईटी टीम गिरफ्तार किए गए मुख्तार से पूछताछ करने में लगी हुई है।

बुधवार को पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा एवं संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 3 जून को कानपुर में हुई हिंसा के मामले के साथ-साथ शत्रु संपत्ति मामले में कानपुर के नामी-गिरामी प्रतिष्ठान बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार को एसआईटी की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया आरोपी कानपुर शहर में बाबा बिरयानी के नाम से चलने वाली कई दुकानों के संचालन का कामकाज देखता है। बीती 3 जून शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए हयात जफर हाशमी से हुई पूछताछ के बाद बाबा बिरयानी के मुख्तार बाबा का नाम हिंसा के लिये फंडिंग करने के मामले में सामने आया था।

एसआईटी की पूछताछ में हयात जफर हाशमी ने बताया था कि मुख्तार बाबा ने उस दिन बवाल की साजिश रचने में उसका साथ दिया था।

Tags:    

Similar News