आजम की बीवी और बेटा अब इस मामले के लपेटे में- जारी हुआ नोटिस

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के परिवार की मुश्किलें कम होने के बजाय लगातार आगे बढ़ती जा रही हैं।;

Update: 2022-07-04 08:49 GMT

लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट की ओर से दी गई जमानत के बाद बड़ी कोशिशों से बाहर आए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के परिवार की मुश्किलें कम होने के बजाय लगातार आगे बढ़ती जा रही हैं। अब पूर्व मंत्री की बीवी एवं बेटे को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से अलग-अलग तारीखों के नोटिस जारी कर दोनों से मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है।

सोमवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय की ओर से उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार में मंत्री रहे आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा एवं उनकी बेटे एमएलए अब्दुल्ला आजम को 15 जुलाई से पहले अलग-अलग तारीखों के नोटिस भेजकर राजधानी लखनऊ के प्रवर्तन निदेशालय के जोनल मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय की टीम रामपुर की जोहर यूनिवर्सिटी के नाम पर जुटाए गए फंड और ट्रांसफर किए गए रुपयों को लेकर पूछताछ करेगी।

उल्लेखनीय है कि जौहर यूनिवर्सिटी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री आजम खान के खिलाफ वर्ष 2019 की 1 अगस्त को प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था।

अब रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी के इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूर्व मंत्री आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा और पुत्र अब्दुल्लाह आजम को समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया गया है।

Tags:    

Similar News