आजम खान भी हुए कोरोना संक्रमित

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जनता पर भरी पड़ रही है। जब से देश में कोरोना संक्रमण की लहर शुरू हुई है।

Update: 2021-05-01 07:01 GMT

सीतापुर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जनता पर भरी पड़ रही है। जब से देश में कोरोना संक्रमण की लहर शुरू हुई है। कोरोना संक्रमण से मौतों में वृद्धि हो रही है। आये दिन काफी संख्या में कोरोना संक्रमण से लोग संक्रमित हो रहे है। शुक्रवार रात को सीतापुर जेल के 69 बंदियों की रिपोर्ट आई जिसमें समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान भी कोरोना संक्रमान की चपेट में आ चुके हैं।

सीतापुर कारागार के 69 बंदियों की आरटीपीसीआर जांच कराई गई थी। रात्रि में इन बंदियों की रिपोर्ट आई, जिसमें सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान सहित 13 बंदियों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई। कोरोना पाॅजीटिव तमाम बंदियों का कारागार चिकित्सक द्वारा उपचार शुरू करा दिया गया है।

ज्ञात हो कि आजम खान का जनम 14 अगस्त 1948 को उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में मुमताज खान के यहां हुआ था। आजम खान ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में भाग लिया। वर्ष 1974 में काननू में स्नातक की डिग्री हासिल की थीं। आजम खान का विवाह वर्ष 1981 में तजीन फात्मा से हुआ था। उनके दो बेटे हैं। आजम खान का पुत्र अब्दुल्ला आजम खान 2017 से 2019 तक सुआर विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं। आजम खान समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। समाजवादी सरकार से आजम खान सीनीयर कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। आजम खान 9 बार रामपुर विधानसभा क्षेत्र से नौ बार विधानसभा सदस्य भी रहे चुके हैं।

Tags:    

Similar News