दुस्साहस-पिता पुत्र की धारदार हथियार से काटकर नृशंस हत्या

एसपी देहात डॉक्टर ईरज राजा ने बताया है कि वारदात के पीछे अवैध संबंधों की आशंका दिखाई दे रही है;

Update: 2021-09-16 11:12 GMT

गाजियाबाद। एक दूसरे की बराबर में सो रहे पिता पुत्र को बदमाशों ने धारदार हथियारों से काटकर मौत की नींद सुला दिया। घर का दरवाजा खुला देखकर पहुंचे पड़ोसी भीतर के नजारे को देखकर बुरी तरह से दंग रह गए। हथियार के वार से पिता पुत्र की आंत बाहर निकली हुई थी। सूचना पर हडबड़ाई पुलिस ने तुरंत ही मौके पर पहंुचकर मामले की जांच पड़ताल की और बाद दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

जनपद गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के कासिम विहार कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय नईमुद्दीन अपनी पत्नी और 8 वर्षीय बेटे हुए के साथ किराए के मकान में रह रहा था। तकरीबन 1 सप्ताह पहले नईमुद्दीन की पत्नी अपने मायके गई थी। बुधवार की रात पिता अपने घर के भीतर चारपाई पर सो रहा था जबकि उसका 8 वर्षीय बेटा उवेश बराबर में ही लकड़ी के तख्त पर सोया हुआ था। बृहस्पतिवार की सवेरे तकरीबन 10.00 बजे जब आसपास के लोगों ने नईमुद्दीन के घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ देखा तो वह भीतर गए और वहां के नजारे को देखकर बुरी तरह से दंग रह गए। 

पिता-पुत्र की लाश बिस्तर पर पड़ी हुई थी और गले एवं पेट पर धारदार हथियार से किए गए पर हार से उनके पेट की आंत बाहर निकली हुई थी। खबर मिलते ही मृतक के अन्य भाई भागदौड़ कर मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि नईमुद्दीन का मोबाइल भी बरामद नहीं हुआ है।

उधर पुलिस को जब मामले की जानकारी मिली तो वह आनन-फानन में मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल करने के बाद दोनों के शव कब्जे में लिए। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद पिता पुत्र के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। एसपी देहात डॉक्टर ईरज राजा ने बताया है कि वारदात के पीछे अवैध संबंधों की आशंका दिखाई दे रही है। घर में घुसने के लिए एक ही दरवाजा है। आशंका जताई है कि बदमाश घर के भीतर दरवाजा खुलवा कर घुसे हैं।

Tags:    

Similar News