चले 63 साल की उम्र में शादी करने- होने वाली दुल्हन ने किया यह हाल

Update: 2021-12-29 08:11 GMT

मेरठ। 63 साल की उम्र में पत्नी की चाहत महसूस होने पर एक व्यक्ति ने जब मैरिज ब्यूरो के माध्यम से होने वाली दुल्हन से संपर्क किया तो उसने भाई की बीमारी के नाम पर होने वाले जीवन साथी से रुपए ऐठ लिए। रुपए मिलने के बाद अब होने वाली दुल्हन अपने संभावित मियां का फोन भी नहीं उठा रही है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

दरअसल बुलंदशहर निवासी एक व्यक्ति ने मेडिकल थाने पहुंचकर पुलिस को बताया है कि उनके बड़े भाई की उम्र तकरीबन 63 साल की है। कुछ वर्ष पहले उनके भाई की पत्नी की मौत हो गई थी। उनके कोई संतान भी नहीं है। अगस्त महीने में शादी कराने का एक विज्ञापन देखकर उसने मेडिकल थाना क्षेत्र के एक मैरिज ब्यूरो संचालक को फोन किया था। फोन पर हुई बातचीत के बाद भाई की शादी के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क भी मैरिज ब्यूरो सेंटर पर जमा करा दिया गया। इसके बाद मैरिज ब्यूरो संचालक की ओर से उसके भाई की मुलाकात एक 50 वर्षीय महिला के साथ करा दी गई थी। इस दौरान दोनों तरफ के परिवार के लोग भी मौजूद थे। दोनों में बातचीत होने लगी तो महिला ने बीमारी के नाम पर उसके भाई से हजारों रुपए ऐठ लिए। अब शादी करने की बाबत वह उनका फोन भी नहीं उठा रही है। महिला के फोन नहीं उठाने के बाद जब पीड़ित ने मैरिज ब्यूरो संचालक से संपर्क किया तो उसने भी उसके साथ सीधे मुंह बात नहीं की। पीड़ित का आरोप है कि मैरिज ब्यूरो संचालक की ओर से अब अपना दफ्तर कहीं और शिफ्ट कर लिया गया है। हालांकि नई जगह के बारे में भी उन्होंने पता निकाल लिया है। थाना प्रभारी ने बताया है कि पीड़ित की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। मैरिज ब्यूरो संचालक शेरू पे ऐड ने वाली महिला के बारे में भी पता लगाया जाएगा।



 


Tags:    

Similar News