सहायक अध्यापक भर्तीः 4000 रिक्त पदों को भरने की तैयारी
बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के लगभग 4000 रिक्त पदों को आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए विद्यमान मेरिट लिस्ट से भरा जायेगा।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मिशन रोजगार के तहत बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के लगभग 4000 रिक्त पदों को आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए विद्यमान मेरिट लिस्ट से भरा जायेगा।
यह जानकारी बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने आज यहां बापू भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में दी। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जनजाति के 1133 पदों को उस संवर्ग के अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता के कारण आरक्षण संबंधी प्रावधानों के अनुसार अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों से भरा जायेगा। उन्होंने बताया कि इन भर्तियों के संबंध में न्याय विभाग से परामर्श मांगा जा रहा है। न्याय विभाग से परामर्श प्राप्त होने पर भर्ती करने के लिए शीघ्र ही कार्यवाही की जायेगी।