भाजपा नेता के साथ मारपीट- आरोपी हुए फरार

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राठ विधायिका के खिलाफ कलक्ट्रेट परिसर में आमरण अनशन कर रहे;

Update: 2021-03-11 16:09 GMT

हमीरपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राठ विधायिका के खिलाफ कलक्ट्रेट परिसर में आमरण अनशन कर रहे पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष के साथ कल रात एसडीएम के अर्दली ने उनके साथ मारपीट की जांच की जा रही है। आमरण अनशन कर रहे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि वह कल रात पार्टी के सहयोगियों के साथ वह बातचीत कर रहे थे तभी देर रात अतिरिक्त एसडीएम राजेश चौरसिया के अर्दली नितिन श्रीवास्तव ने आकर उनसे अनशन स्थल से हटने का दबाव बनाया। जब उसने इस प्रकार की अभद्रता करने से रोका तो उसने एक तमाचा मार दिया, जिससे उसका मास्क टूट गया, दोबारा उसने फिर मारने का प्रयास किया तभी बगल के अनशन स्थल पर आमरण अनशन पर बैठेे दूसरे किसानों मे श्रीपत लोधी ने विरोध किया। उसके बाद अर्दली के साथ बाइक पर दो और लोग आये, जो गाली गलौच करते हुये भाग निकले।

इस बीच एसडीएम आर के चौरसिया का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। वही पीडित का कहना है कि यदि अर्दली को पद से बर्खास्त नहीं किया जाता तो उनका आमरण अनशन जारी रहेगा। अनशनकारी मनोज गुप्ता जो पंचायत चुनाव के जिला संयोजक है। उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड विकास निधि के तहत जिसमे राठ विधायिका मनीषा अनुरागी ने अपने प्रभाव से कब्जा कर लिया है । उसे निरस्त किया जाये। काली सूची के एनजीओ से जो कार्य हुए है उनकी जांच करायी जाये।

वार्ता

Tags:    

Similar News