कलेक्ट्रेट पहुंची आशा वर्करों ने कटोरा लेकर अफसरों से मांगी ऐसे भीख और...
भीख मांग रही आशा वर्करों को प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी मांगों को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है।;
मेरठ। हाथ में कटोरा लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची आशा वर्करों ने अफसरों से भीख मांगी और भीख नहीं देने पर अपना मानदेय बढ़ाने की मांग की। भीख मांग रही आशा वर्करों को प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी मांगों को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है।
सोमवार को ऑल इंडिया आशा कार्यकर्ता कल्याण सेवा मंडल की अध्यक्ष निरमेश त्यागी की अगवाई में आशा कार्यकर्ता प्रदर्शन करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंची। आशा वर्कर माथे पर काली पट्टी बांधकर और हाथों में कटोरा लेकर कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन करने के लिए पहुंची थी। इस दौरान आशा वर्करों ने अधिकारियों के दफ्तर में पहुंचकर उनसे भीख मांगी और भीख नहीं देने पर अपना मानदेय बढ़ाने की मांग की।
अध्यक्ष निरमेश त्यागी ने बताया है कि उत्तर प्रदेश सरकार आशा कार्यकर्ताओं से मुफ्त में काम करवा रही है जो बर्दाश्त किए जाने के काबिल नहीं है। आशा कार्यकर्ताओं से सरकार 24 घंटे काम करवा रही है। जबकि किसी भी विभाग में कर्मचारियों से पूरे दिन में केवल 8 घंटे काम कराया जाता है।
सरकारी अफसर आशा वर्करों को किसी भी समय बुला लेते हैं, आशा वर्करों से पहले गोल्डन एवं आभा कार्ड बनवाए गए थे, जिनका सरकार की ओर से अभी तक भुगतान नहीं किया गया है।
मानदेय के अभाव में आशा वर्करों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों ने आशा वर्करों की मांगों को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन देते हुए धरना प्रदर्शन कर रही आशा कार्यकर्ताओं को शांत किया है।