ड्यूटी पर तैनात सेना के जवान ने खुद को मारी गोली-जीवनलीला हुई खत्म
पुलिस ने बताया है कि सेना के जवान के चेहरे पर ठोड़ी के पास 3 गोलियां लगी हुई है। जवान की इंसास राईफल भी उसके पास में ही पड़ी हुई थी।
मेरठ। ड्यूटी पर तैनात सेना के 22 वर्षीय जवान ने खुद को गोलियां मारकर आत्महत्या कर ली है। सेना का जवान रात्रि ड्यूटी पर तैनात था। सवेरे तकरीबन 3.00 बजे उसका खून से लथपथ शव मिलने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जवान के शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। उत्तराखंड के रहने वाले सेना के जवान की मौत की बाबत अधिकारियों ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है।
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल निवासी 22 वर्षीय मंजीत मेरठ स्थित आर्मी ब्रिगेडियर इन्फेंट्री में रोजाना की तरह रात अपनी ड्यूटी कर रहा था। सेना के अधिकारियों की तरफ से बुधवार की तड़के तकरीबन 3.00 बजे पुलिस को सूचना दी गई कि कंकरखेड़ा क्षेत्र के फाजलपुर आर्मी इलाके में सेना के जवान ने आत्महत्या कर ली है। मामले की सूचना मिलते ही कंकरखेड़ा पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और सेना के अधिकारियों से मामले की जानकारी ली। पुलिस ने बताया है कि सेना के जवान के चेहरे पर ठोड़ी के पास 3 गोलियां लगी हुई है। जवान की इंसास राईफल भी उसके पास में ही पड़ी हुई थी। पुलिस ने मौके पर सेना के जवान की मौत के संबंध में साक्ष्य एकत्र किए हैं। थाना कंकरखेड़ा के कार्यवाहक थाना अध्यक्ष रामअवतार का कहना है कि सेना के जवान की ठोड़ी के पास तीन गोलियां लगी हुई है। पुलिस ने मौके से तीन खोखे भी बरामद किए हैं। जवान की इंसास की मैगजीन से 17 गोलियां मिली हैं। इंसान से तीन फायर हुए हैं। माना जा रहा है कि जवान ड्यूटी के समय खड़ा रहा होगा और इंसास की नोक उसकी ठोड़ी के नीचे हो और अचानक गोली चल गई हो। हालांकि पुलिस और सेना के अधिकारी आत्महत्या का मामला मानकर चल रहे हैं।