SD काॅलेज ऑफ फार्मेसी में हुआ वार्षिक खेलों का आयोजन

एसडी काॅलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेशनल स्टडीज,मुजफ्फरनगर के प्रांगण में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का शुभारम्भ हुआ।;

Update: 2025-03-21 10:39 GMT

मुज़फ्फर नगर। भोपा रोड स्थित एस0डी0 काॅलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेशनल स्टडीज, मुजफ्फरनगर के प्रांगण में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर काॅलेज निदेशक डाॅ0 अरविन्द कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़कर और कबूतर उड़ाकर किया गया, जो शांति और ऊर्जा का प्रतीक था।

इन खेलों के उत्सव में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में क्रिकेट, बैडमिंटन, खो-खो, टग ऑफ वॉर, लूडो, कैरम और शतरंज जैसी विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिससे छात्रों में खेल के प्रति रुचि और जोश देखने को मिला। इस अवसर पर कॉलेज निदेशक डा0 अरविन्द कुमार ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होते हैं, बल्कि अनुशासन और टीम वर्क की भावना को भी बढ़ाते हैं। उन्होंने छात्रों को खेलों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। सभी प्रतिभागियों की खेल भावना की सराहना की गई।


यह आयोजन कॉलेज प्रशासन, शिक्षकों और छात्रों के सहयोग से सफलतापूर्वक मनाया गया। खेलों को अधिक से अधिक बढावा देेने के लिए भविष्य में ऐसे ही बाह्य एवं आन्तिरिक शिक्षण संस्थाओं के बीच समय-समय पर प्रतियोगिताएं करवाने में यथा सम्भव सहयोग देने को कहा। आज दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम दिवस पर सभी सहभागियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का लीग मैच में अच्छा प्रर्दशन करते हुए फाईनल रांउड के लिए अपनी जगह पक्की की। फाईनल विजताओं के नाम दिनांक 22.3.2025 को र्निणायक समीति द्वारा घोषित किये जायेगें। इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी पदाधिकारीगण एवं स्टाॅफ, डा0 वैशाली, डा0 भुवनेन्द्र सिंह, डाॅ निशा सिंह, डाॅ पोपिन, डाॅ मंयक चितरांश, मीनू देवी, रितू कौशिक, आसिफ खान, दीपिका, संजीव रतन तिवारी, कुलदीप सैनी, मौ0 जूबैर, मिनाता, नसीम अहमद, मुबास्सिर, अंशु पंवार, निदा बेबी, सुबोध कुमार, विनय कुमार, सना जैदी, सोनू कुमार, अक्षय वर्मा, एलिश, अमन, स्मृति माथूर, आस्था, उत्सव गर्ग, आरिफ चैधरी, अश्वनी कुमार आदि उपस्थित रहे।


Tags:    

Similar News