शिक्षकों की लेटलतीफी से नाराज ग्रामीणों ने किया ऐसा काम
प्राथमिक विद्यालय गोकुलपुर में तैनात शिक्षकों की लेटलतीफी से परेशान होकर ग्रामीणों ने आज इकट्ठा होते हुए स्कूल पर ताला जड़ दिया
अलीगढ़। प्राथमिक विद्यालय गोकुलपुर में तैनात शिक्षकों की लेटलतीफी से परेशान होकर ग्रामीणों ने आज इकट्ठा होते हुए स्कूल पर ताला जड़ दिया। शिक्षकों के हर दिन देरी से पहुंचने की वजह से बच्चों के बाहर खड़े रहने से गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। गांव वाले विभागीय उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अब बीईओ को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
शनिवार को जनपद अलीगढ़ के गांव गोकुलपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षकों की लेटलतीफी से नाराज हुए ग्रामीणों ने आज स्कूल पर ताला जड़ दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय में तैनात शिक्षकों के देरी से आने की वजह से बच्चे स्कूल के बाहर खडे रहते है और कई बार बच्चे स्कूल में आकर वापस घर लौट जाते हैं। पिछले कई महीनों से स्कूल के शिक्षकों का रवैया लेटलतीफी वाला ही चल रहा है, जिसके चलते समय से कभी भी स्कूल का ताला नहीं खुलता है जिस कारण बच्चे काफी समय तक स्कूल के बाहर खड़े रहते हैं।
ग्रामीणों के ताला जडने के काफी समय बाद जब हेड मास्टर स्कूल पर पहुंचे तो गांव वालों ने हंगामा करते हुए जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों से हेड मास्टर स्कूल पर जड़े ताले को खोलने की गुजारिश करते रहे लेकिन ग्रामीणों ने दरवाजा नहीं खोला और वह अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। स्कूल की सहायक अध्यापिका डिंपल ने भी स्कूल के हेड मास्टर के ऊपर जमकर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह हर दिन स्कूल में देरी से आते हैं।
जब भी मैं हेड मास्टर से समय पर आने को कहती है तो वह उल्टा उसी के ऊपर दबाव बनाना शुरू कर देते हैं। सहायक अध्यापिका ने बताया है कि 5 साल पहले विद्यालय में 65 से लेकर 70 विद्यार्थी थे, लेकिन शिक्षकों की लेटलतीफी की वजह से स्कूल में बच्चों की संख्या लगातार घट रही है।
ग्रामीणों द्वारा शिक्षकों की लेटलतीफी से परेशान होकर स्कूल पर ताला जडे जाने कों लेकर बीएसए ने बताया है कि स्कूल में हेड मास्टर के लेट आने की शिकायत मिली है। अधीनस्थ अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।