काटने से गुस्साए किसान ने सांप को जिंदा ही चबाकर लिया निगल

सांप के जहर से मौत की हड़बड़ाहट में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया किसान अभी तक पूरी तरह से स्वस्थ है

Update: 2022-06-20 08:44 GMT

बांदा। खेती-बाड़ी के सिलसिले में जंगल में काम करने के बाद घर आकर आराम के लिए चारपाई पर लेटे सांप ने जब किसान के हाथ में काट लिया तो उसने सांप की इस हरकत से नाराज होकर उसे दबोच लिया और उससे कच्चा चबाकर निकल गया। सांप के जहर से मौत की हड़बड़ाहट में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया किसान अभी तक पूरी तरह से स्वस्थ है और चिकित्सक उसकी जान को कोई खतरा नहीं बता रहे हैं।

दरअसल कमासिन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सियोहट गांव के 55 वर्षीय किसान माता बदल यादव रविवार की देर शाम घर के भीतर चारपाई डालकर उसके ऊपर आराम करने के लिए लेटे हुए थे। इसी दौरान कहीं से निकलकर आए सांप ने किसान के हाथ में काट लिया। सांप के काटने से नाराज माता बदल यादव ने सांप को खोजकर पकड़ा और उसे मुंह में डालकर कच्चा ही चबा डाला। सांप को चबाकर निगल जाने से घबराए परिजन तुरंत किसान को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए, जहां से चिकित्सकों ने किसान माता बदल यादव को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन किसान को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।

सोमवार को डॉक्टरों की ओर से बताया गया है कि माता बदल यादव पूरी तरह से स्वस्थ है और अब उसकी जान को कोई खतरा नहीं है। इससे पहले माता बदल यादव के घर वालों ने सांप के दंश से उसे बचाने के लिए झाड़-फूंक करने वालों को बुला लिया था। झाड़-फूंक करने वाले भी सांप को कच्चा चबा जाने वाले किसान को देखकर हैरान थे। क्योंकि उनके पास सांप काटने का इलाज तो था लेकिन सांप को खाने वाले का कोई इलाज उनके पास नहीं था।

उधर ट्रामा सेंटर के डॉ विनीत सचान ने बताया है कि बीते दिन की देर शाम एक व्यक्ति माता बदल उनके यहां आया था। परिजनों की ओर से बताया गया कि उसने सांप को कच्चा चबाकर निगल लिया है। डॉक्टर विनीत सचान का कहना है कि सांप की ग्रंथियों में जहर होता है, बाकी शरीर में जहर नहीं होता है। इसलिए सांप को खाने से जहर नहीं फैलता है। बल्कि काटने से जहर फैलता है।

Tags:    

Similar News