और जब सड़क पर दूर तक बिखर गई बियर की बोतलें..
सड़क पर दूर तलक बियर की बोतले बिखरी हुई देखकर लोगों का मन डोल गया
उन्नाव। सड़क पर दूर तलक बियर की बोतले बिखरी हुई देखकर लोगों का मन डोल गया। लेकिन पुलिस की सजगता से लोग सड़क पर बिखरी हुई पडी बियर को ले जाकर हलक के नीचे उतारने में नाकाम रहे। पुलिस ने हादसे की वजह से सडक पर बिखरी बियर की बोतलों को इकट्ठा कराते हुए घायल हुए चालक एवं खलासी को अस्पताल में भर्ती कराया है।
सोमवार की सवेरे उन्नाव के दही थाना क्षेत्र के पूर्वा मोड़ के पास बेकाबू हुआ ट्रक सड़क किनारे पलट गया। रायबरेली के थाना महराजगंज क्षेत्र के गांव का रहने वाला पेशे से ड्राइवर लवकुश अलीगढ़ से बियर लादकर गोरखपुर के लिए चला था। ट्रक के भीतर लवकुश के साथ रायबरेली के पहाड़पुर गांव का रहने वाला खलासी मोनू यादव भी मौजूद था। सोमवार की सवेरे जब ट्रक दही थाना क्षेत्र के पुरवा मोड़ के पास पहुंचा तो वह बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में चालक तो बाल-बाल बच गया लेकिन खलासी मोनू जख्मी हो गया।
ट्रक के सड़क पर पलटते ही उसमें लदी बियर की बोतल फूटकर इधर-उधर बिखर गई। लाखों रुपए की बियर बेकार हो गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक के नीचे दबे चालक और खलासी को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। पुलिस ने घायल मोनू को आनन-फानन में एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।