समाजसेवी सतीश गोयल के आवास पर अमित शाह ने किया लंच

गृहमंत्री अमित शाह का आज मुजफ्फरनगर शहर विधानसभा सीट पर डोर टू डोर जनसंपर्क का कार्यक्रम था

Update: 2022-01-29 14:12 GMT

मुजफ्फरनगर। गृहमंत्री अमित शाह का आज मुजफ्फरनगर शहर विधानसभा सीट पर डोर टू डोर जनसंपर्क का कार्यक्रम था। कार्यक्रम के समापन के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने मुजफ्फरनगर के प्रमुख समाजसेवी एवं उद्यमी सतीश चंद गोयल के आवास पर लंच किया।


डोर टू डोर जनसंपर्क करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह के पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार वह समाजसेवी सतीश चंद गोयल के मेरठ रोड स्थित आवास पर पहुंचे । उनके आवास पर पहुंचने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने सभी कार्यकर्ताओं से हालचाल जाना और मुजफ्फरनगर सदर सीट से भाजपा के प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल को जिताने को कहा । जिस पर कार्यकर्ताओं ने सहमति जताते हुए गृहमंत्री को भरोसा दिलाया कि वह कपिल देव अग्रवाल को भारी मतों से जीता कर भेजेंगे।

कौन है सतीश चंद गोयल

मुजफ्फरनगर जनपद में सतीश चंद गोयल को सतीश टिहरी के नाम से भी जाना जाता है। सतीश गोयल जहां प्रमुख उद्योगपति के तौर पर जाने जाते हैं तो वहीं समाज सेवा में भी उनका बड़ा नाम है। अपने स्वर्गीय पिता की तर्ज पर सतीश चंद गोयल लगातार समाज सेवा में व्यस्त रहते हैं। मुजफ्फरनगर में जहां स्टील उद्योग में उनकी फैक्ट्री टिहरी स्टील का बहुत बड़ा नाम है , तो वहीं उनके स्कूल एमजी पब्लिक स्कूल एवं एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं।



Tags:    

Similar News