गठबंधन MLA और पूर्व सपा जिलाध्यक्ष ने कोर्ट में पेश होकर कराई जमानत

रालोद गठबंधन विधायकव सपा के पूर्व ज़िला अध्यक्ष सहित कई आरोपियों ने विशेष अदालत MP/ MLA कोर्ट में पेश होकर ज़मानत कराई

Update: 2023-08-29 16:24 GMT

मुज़फ्फरनगर। रालोद गठबंधन के बुढ़ाना से विधायक राजपाल बालियान व सपा के पूर्व ज़िला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी सहित कई आरोपियों ने  विशेष अदालत एमपी/ एमएलए कोर्ट में पेश होकर ज़मानत कराई।

गौरतलब है कि वर्ष 2022 को विधानसभा चुनाव के दौरान कस्बा बुढ़ाना में चुनाव कार्यालय का उद्घघाटन में भीड़ जमा करने के मामले में आज बुढ़ाना रालोद गठबंधन विधायक राजपाल बालियान व सपा के पूर्व ज़िला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी सहित कई आरोपी विशेष अदालत एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश हुए और ज़मानत अर्ज़ी दी। विशेष अदालत के सिविल ज़ज़ सीनियर डिवीज़न मयंक जायसवाल ने 15, 15 हज़ार रुपये की दो, दो ज़मानत दाखिल करने पर रिहा करने के आदेश दिए।

अभियोजन के अनुसार दिनांक 24 जनवरी 2022 को विधान सभा चुनाव के दौरान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ था। इस दौरान कोविड-19 नियमों का पालन न करने पर राजपाल बालियान व सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी सहित 18 के विरुद्ध धारा 269, 270, 188 व171 आईपीसी व धारा 3 महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ था।

Tags:    

Similar News