पूर्व प्रधान पर यौन शोषण के लगे आरोप- FIR दर्ज
क्षेत्र में पूर्व प्रधान पर यौन शोषण के आरोप लगाने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर डीएनए टेस्ट कराये जाने के आदेश दिये गये हैं;
गोंडा। उत्तर प्रदेश मे गोंडा जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र में पूर्व प्रधान पर यौन शोषण के आरोप लगाने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर डीएनए टेस्ट कराये जाने के आदेश दिये गये हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि मनकापुर तहसील में चल रहे संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान एक महिला ने देवरिया गांव के पूर्व प्रधान रामनिवास पर कई बार यौन शोषण करने की शिकायत की । महिला ने यह भी बताया कि इस अनैतिक संबंध से जन्मे बालक को पूर्व प्रधान अपनी संपत्ति में हिस्सा नहीं दे रहा है।
इस सिलसिले में पीड़िता की शिकायत पर मौके पर मौजूद जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने पुलिस को मामला दर्ज कर आरोपी व बच्चे का डीएनए टेस्ट कराने का आदेश दिये हैं।
वार्ता