सर्वदलीय पार्षद दल ने पार्षद की मौत पर जताया गहरा शोक

आत्महत्या पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए सर्वदलीय पार्षद दल ने 2 मिनट का मौन धारण कर मृतक की

Update: 2021-04-15 12:34 GMT

मेरठ। नगर निगम के पार्षद मनीष कुमार उर्फ मिंटू द्वारा की गई आत्महत्या पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए सर्वदलीय पार्षद दल ने 2 मिनट का मौन धारण कर मृतक की आत्मा को शांति देने की परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की।

बृहस्पतिवार को मेरठ नगर निगम के पार्षद कक्ष में सर्वदलीय पार्षद दल की शोकसभा में महानगर के वार्ड नंबर 40 से निगम पार्षद मनीष कुमार उर्फ मिंटू द्वारा की गई आत्महत्या पर गहरा शोक जताया। शोकसभा में उपस्थित हुए नगर निगम पार्षदों ने 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान शोक संतप्त परिवार को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना भी परम पिता परमेश्वर से की गई। दिवंगत पार्षद को श्रद्धांजलि देने वालों में नगर निगम के उपाध्यक्ष रंजन शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य गफ्फार, पूर्व पार्षद दल नेता अफजाल सैफी पार्षद, मोबीन खान पार्षद, एहसान अंसारी पार्षद, सिराज सैफी, मौहम्मद चांद, सरफराज कुरैशी और राजीव यादव आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। गौरतलब है कि महानगर के वार्ड नंबर 40 से निगम पार्षद मनीष कुमार उर्फ मिंटू का कार में गोली लगा शव कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के पावली खास स्टेशन के समीप से बरामद हुआ था। पुलिस इस मामले को आत्महत्या का मामला मानकर चल रही है। जबकि परिजन इसे हत्या किए जाने की वारदात बता रहे हैं।









 


 


 


 


Tags:    

Similar News