2 लाख के फोन खोज कर लाई पुलिस- मालिकों के मुख पर आई मुस्कान
इस पोर्टल के माध्यम से थाना स्तर पर ही मोबाइल फोन को खोजने की सुविधा प्रदान की गयी है।
शामली। पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के निर्देशन में थानाध्यक्ष बाबरी राहुल कुमार सिसोदिया की अगुवाई में बाबरी पुलिस द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से 12 गुम हुए मोबाइल फोन (कीमत लगभग 2,00,000/- रुपये) बरामद किये गये। खोए हुए अपने मोबाइल प्रकार स्वामियों के चेहरे खिल उठे।
गौरतलब है कि Department of Telecommunication, Govt. of India द्वारा Central Equipment Identity Register (CEIR) पोर्टल को विकसित किया गया है। जिसके क्रम में पोर्टल के सफल क्रियान्वयन हेतु Department of Telecom द्वारा पुलिस थानों को उक्त पोर्टल को मोबाइल फोन खोने/चोरी होने सम्बन्धी प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु दिया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से थाना स्तर पर ही मोबाइल फोन को खोजने की सुविधा प्रदान की गयी है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर के निकट पर्यवेक्षण में थाना बाबरी पुलिस द्वारा CEIR पोर्टल का सफल क्रियान्वयन करते हुये कुल 12 मोबाईल फोन (कीमत लगभग 2,00,000/- रुपये) को बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम द्वारा मोबाईल फोन स्वामियों को उनके फोन सुपुर्द किये गये है। मोबाईल स्वामियों द्वारा पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी है। पाँच मोबाईल फोन ओप्पो कम्पनी, तीन मोबाईल फोन सैमसंग कम्पनी, दो मोबाईल फोन रियल मी कम्पनी, एक मोबाईल फोन वीवो कम्पनी और एक मोबाईल फोन मोटेरोला कम्पनी का बरामद किया गया है।
मोबाईल बरामद कराने वाली पुलिस टीम में बाबरी थानाध्यक्ष राहुल सिसोदिया, कंप्यूटर ऑपरेटर अरुण कुमार शामिल रहे।