पियक्कड़ों की आफत-शराब की दुकानें एवं होटलों के बार कल रहेंगे बंद

रेस्टोरेंट और होटलों के भीतर बार में भी लोगों को शराब नहीं परोसी जा सकेगी

Update: 2021-10-14 13:32 GMT

गोरखपुर। विजयदशमी के मौके पर शराब की सभी दुकानें बंद रखी जाएंगी। इसके अलावा रेस्टोरेंट और होटलों के भीतर बार में भी लोगों को शराब नहीं परोसी जा सकेगी। इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। 15 अक्टूबर को शराब की दुकानें बंद रखने का निर्णय डीएम के निर्देशों के कर्म में लिया गया ।

बृहस्पतिवार को जिला आबकारी अधिकारी ने बताया है कि आबकारी अधिनियम की धारा 59 में मिले अधिकारों का प्रयोग करते हुए विजयदशमी और मूर्ति विसर्जन के मौके पर कानून और शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जनपद की समस्त आबकारी की थोक एवं फुटकर दुकानों के साथ देसी शराब एवं विदेशी मदिरा की दुकानें 15 अक्टूबर को बंद रहेंगी। इसके साथ ही बियर, ताड़ी, डिनेचर स्प्रीट, और भांग की बिक्री भी जनपद भर में नहीं की जाएगी। क्लब एवं होटल बार भी इस मौके पर बंद रहेंगे। उन्होंने बताया है कि दशहरा पर होने वाली शराब की दुकानों की बंदी के लिए अनुज्ञापन धारको को कोई प्रतिपल दे नहीं होगा। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया है कि कोई भी लाइसेंसी या होटल मालिक यदि शराब की बिक्री करते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।





Tags:    

Similar News