भारी विस्फोटक के साथ अलकायदा का आतंकी गिरफ्तार-दूसरे की तलाश जारी

एटीएस द्वारा आतंकवादी संगठन अलकायदा से जुड़े एक आतंकवादी को भारी विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार किया गया है

Update: 2021-07-11 08:06 GMT

लखनऊ। एटीएस की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। एटीएस द्वारा आतंकवादी संगठन अलकायदा से जुड़े एक आतंकवादी को भारी विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार किया गया है। जबकि दूसरे आतंकवादी की तलाश में एटीएस की टीम लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है।

रविवार को एटीएस टीम को राजधानी लखनऊ के दुबग्गा इलाके की सीता बिहार कॉलोनी में अलकायदा के आतंकवादियों के छुपे होने की जानकारी प्राप्त हुई। एटीएस की टीम ने बिना समय गवाएं सीता बिहार कॉलोनी को चारों तरफ से घेरते हुए आतंकवादियों की तलाश शुरू की। इस दौरान आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़ा एक आतंकवादी भारी विस्फोटकांे के साथ गिरफ्तार किया गया है। जबकि दूसरे की तलाश जारी है। एटीएस की टीम ने गैराज मालिक शाहिद उर्फ गुड्डू और वसीम को गिरफ्तार कर अपनी गाड़ी में बिठा लिया है। अन्य लोगों से अभी पूछताछ का सिलसिला चल रहा है। शाहिद अपने परिवार के साथ दुबग्गा की सीता विहार कॉलोनी में रहता है। उसने अपने 5 मकानों को किराए पर अन्य लोगों को दे रखा है। एटीएस को काकोरी थाना क्षेत्र के दुबग्गा स्थित शाहिद के एक घर में संदिग्ध लोगों के छिपे होने की सूचना मिली थी। मामले की पड़ताल के लिए एटीएस की टीम ने छापामार कार्यवाही की है। टीम अभी तक घर के अंदर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है। एटीएस की टीम के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल भी इलाके की घेराबंदी किए हुए हैं। छापामार कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। प्रेशर कुकर बम बरामद होने की सूचना भी मिल रही है। जानकारी के अनुसार एटीएस ने मलिहाबाद निवासी शाहिद के ैगैराज पर छापा मारा है। घर के अंदर वसीम नाम का युवक मौजूद था।

Tags:    

Similar News