पुलिस से बर्खास्तगी के बाद लूटेरा बने सिपाही ने ऐसे अंजाम दी वारदात

बर्खास्तगी के बाद लूटेरा बने पुलिसकर्मी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर कारोबारी के अपहरण और लूट की वारदात को अंजाम दे दिया

Update: 2022-06-26 08:37 GMT

  बाराबंकी। पुलिस विभाग से हुई बर्खास्तगी के बाद लूटेरा बने पुलिसकर्मी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर कारोबारी के अपहरण और लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सिपाही और उसके साथियों के कब्जे से लूट के 25000 रूपये नकद, 20 लीटर मेंथा आयल और लग्जरी कार के अलावा तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। बर्खास्त पुलिसकर्मी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस उसके अन्य आपराधिक इतिहास की तलाश में जुट गई है।

 दरअसल फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के सिहाली गांव के निवासी कारोबारी अजमत अली के साथ इसी महीने की 20 जून को बदमाशों ने अपहरण और लूट की वारदात को अंजाम दिया था। अपहरण करने के बाद बदमाशों ने कारोबारी से 50 हजार रुपए के अलावा एक करपा मेंथा आयल लूट लिया था। किसी तरह से बंधन मुक्त हुए कारोबारी ने पुलिस दफ्तर पहुंचकर एसपी अनुराग से मुलाकात की और अपने साथ हुई लूट और अपहरण की वारदात के संबंध में बताया।

 पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई में जुट गई थी। पुलिस द्वारा की गई छानबीन के बाद इस मामले में श्री प्रकाश द्विवेदी, गोंडा का विकेंद्र सिंह और राजीव गोस्वामी के अलावा अयोध्या निवासी सिपाही विशाल सिंह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार किया गया विशाल सिंह वर्ष 2020 में पुलिस सेवा से बर्खास्त किया जा चुका है वह 2006 बैच का सिपाही है। विशाल सिंह ने बताया कि उसकी पोस्ंिटग लखनऊ क्राइम ब्रांच में थी। वहीं से वह निलंबित हुआ था। बाराबंकी में कुछ लोग उसके संपर्क में थे जो उसके पास आते जाते रहते थे। 

घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पूरूनेंदू सिंह ने बताया है की उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही रहा विशाल लूट की घटना के सिलसिले में पहले भी जेल जा चुका है। विशाल अपने साथियों के साथ चार पहिया गाड़ी में सवार होकर उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाते हुए ऐसे लोगों को निशाना बनाते थे जो घटना की शिकायत पुलिस के पास नहीं करें।

 एएसपी के मुताबिक सीतापुर, बहराइच और लखनऊ समेत कई जनपदों में रेकी कर आरोपी बर्खास्त सिपाही विशाल सिंह अपने गैंग के साथ मिलकर लोगों को जेल भेजने की धमकी और पुलिस का रौब दिखाकर वसूली और लूट करता था।

Tags:    

Similar News