टक्कर लगने के बाद भाजपाइयों की आपस में ही भरे चौराहे पर सिर फुटव्वल
लोगों से आपस में एकता करने की अपील करते हुए घूमने वाले भाजपा नेता टक्कर होने के बाद आपस में ही अहम को लेकर भिड गए
कानपुर। हिंदू समुदाय के लोगों से आपस में एकता करने की अपील करते हुए घूमने वाले भाजपा नेता टक्कर होने के बाद आपस में ही अहम को लेकर भिड गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर बीच चौराहे के ऊपर ही मारपीट हुई। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर पीटने का आरोप लगाते हुए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने का भी आरोप लगाया है। दूसरे पक्ष के भाजपा कार्यकर्ता पर नशे में कार चलाने का आरोप लगाया गया है। एक पक्ष ने थाने में पहुंचकर जब तहरीर दी तो पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए भेजा है।
शनिवार को सिंहपुर के बैकुंठपुर निवासी सौरभ द्विवेदी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि वह भारतीय जनता पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता है और आज वह अपनी अल्टो कार में फजलगंज स्थित पंप पर सीएनजी भरवाने के लिए गया था। वहां पर उसकी कार ब्रेकर के ऊपर खड़ी हुई थी। सीएनजी डलवाने के बाद उसने ही जैसे कार को स्टार्ट किया तो वह आगे खड़ी दूसरी कार से टकरा गई। इस पर दूसरी कार में सवार युवक नीचे उतरा और उसके साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसके साथ गाली गलौज की, साथ ही उसके साथ मारपीट की और धमकाया गया। सौरभ का आरोप है कि कार सवार का भाई भाजपा मंडल उपाध्यक्ष संतोष सिंह भी मौके पर आ गया और उन्होंने भी उसके साथ जमकर मारपीट की।
उधर दूसरे पक्ष के भाजपा मंडल उपाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया है कि उनका भाई विशाल सीएनजी पंप पर ईंधन भरवाने के लिए गया था। वहां पर नशे की हालत में कार में बैठे सौरभ ने उसकी नई कार में टक्कर मार दी। भाई ने गुस्से में जब कुछ कह दिया तो सौरभ ने उसके साथ मारपीट की। इस दौरान उसके पक्ष से गोलू बाजपेई समेत कई अन्य भाजपा नेता आ गए और हंगामा करने लगे।
जानकारी मिलने के बाद वह भी अपने भाई को बचाने के लिए पहुंचा। इस बीच पुलिस आ गई और दोनों पक्षों को थाने ले गई।