सपा सुप्रीमो के बाद अब पत्रकारों के खिलाफ FIR

महानगर में पत्रकारों के साथ की गई मारपीट का मामला निरंतर तूल पकड़ता जा रहा है।

Update: 2021-03-13 12:58 GMT

मुरादाबाद। महानगर में पत्रकारों के साथ की गई मारपीट का मामला निरंतर तूल पकड़ता जा रहा है। पत्रकारों की ओर से एलवाईनेस पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश पाराशर की ओर से सपा मुखिया अखिलेश यादव व 20 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद सपा जिला अध्यक्ष की ओर से कई पत्रकारों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

शनिवार को समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह यादव की ओर से थाने में दी गई तहरीर में एबीपी न्यूज के उबेद उर रहमान न्यूज-18 के पत्रकार फरीद शमसी को नामजद करते हुए धारा 107, 341, 332, 353, 504, 499 व 120 बी के तहत मामला दर्ज कराया गया है। गौरतलब है कि महानगर में बृहस्पतिवार को हुई सपा सुप्रीमो एवं राज्य के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के साथ बदसलूकी किए जाने का मामला सामने आया था। इस मामले में आरोप लगा था कि पत्रकारों को पूर्व सीएम अखिलेश यादव के सुरक्षाकर्मियों ने धक्का देकर जमीन पर गिराया। इस दौरान एक टीवी चैनल के पत्रकार नीचे गिर गया और उसे चोट लग गई थी। इस मामले को लेकर पत्रकारों का कहना है कि उन्हें सवाल पूछने से भी रोका गया था। दूसरी तरफ सपा कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों के ऊपर पक्षपात करने का आरोप लगाया था। प्रदेश के न्याय मंत्री बृजेश पाठक ने शुक्रवार को मुरादाबाद में पत्रकारों के साथ हुई मारपीट के मामले की कड़ी निंदा करते हुए आरोप लगाया था कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में उनकी पार्टी के लोगों ने पत्रकारों पर प्राणघातक हमला किया है।

पाठक ने कहा कि लाल टोपी लगाने वाले सभी लोग सामाजिक कार्यकर्ता नहीं है। इनमें गुंडे भी शामिल हैं, जिनसे लोग सतर्क रहें। उन्होंने पत्रकारों पर हुए हमले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह बड़े शर्म की बात है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके एक शख्स की मौजूदगी में पत्रकारों पर हमले की यह वारदात हुई।



 


Tags:    

Similar News