लालू के अधिकार सीज होने पर SDM ने संभाला नगर पालिका का कार्यभार
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के शासन द्वारा अधिकार सीज किए जाने के बाद SDM ने नगर पालिका का कार्यभार संभाल लिया है।
खतौली। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष हाजी शाहनवाज लालू के शासन द्वारा अधिकार सीज किए जाने के बाद उप जिला अधिकारी ने नगर पालिका परिषद का कार्यभार संभाल लिया है। इस दौरान उन्होंने पालिका के अधिकारियों के साथ बैठक कर नगर विकास को लेकर चर्चा भी की।
बुधवार को नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष हाजी शाहनवाज लालू अब नाम मात्र के चेयरमैन रह गए हैं। ओबीसी के फर्जी जाति प्रमाण पत्र के मामले में बुरी तरह से फंसे हाजी शाहनवाज लालू के बीते दिन शासन द्वारा वित्तीय अधिकार सीज कर दिए जाने के बाद पालिका की प्रशासक नामित की गई उप जिलाधिकारी अपूर्वा यादव ने आज बुधवार को नगर पालिका परिषद पहुंचकर प्रशासक का कार्यभार संभाल लिया है।
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष हाजी शाहनवाज लालू पर फर्जी तरीके से पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र बनवाकर उसके सहारे पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित खतौली नगर पालिका परिषद की सीट पर चुनाव लड़ने का आरोप लगा था। इस मामले में शासन ने बीते दिन आदेश जारी करते हुए चेयरमैन हाजी शाहनवाज लालू के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सीज करते हुए एसडीएम खतौली अपूर्वा यादव को नगर पालिका परिषद का प्रशासक बनाया है। नगर पालिका परिषद के चेयरमैन हाजी लाल यादव के खिलाफ चल रही जांच के पूरी होने तक अब एसडीएम अपूर्वा यादव खतौली नगर पालिका परिषद की प्रशासक होगी।
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर राष्ट्रीय लोकदल के चुनाव चिन्ह पर इलेक्शन लड़ने वाले हाजी शाहनवाज लालू ने चुनाव में जीत हासिल की थी। परंतु कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर इलेक्शन लड़ने वाले जमीन अहमद अंसारी तथा निर्दलीय उम्मीदवार कृष्ण पाल सैनी ने शासन और प्रशासन को शिकायत करते हुए बताया था कि हाजी शाहनवाज लाल सामान्य जाति से ताल्लुक रखते हैं। इसके बावजूद हाजी शाहनवाज लालू ने फर्जी तरीके से पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र बनवाकर पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित सीट पर चुनाव लड़ा है। जिलाधिकारी द्वारा इस फर्जीवाड़े की कराई गई जांच के बाद हाजी शाहनवाज लालू के पिछड़ी जाति के प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया गया था। इस संबंध में क्षेत्रीय लेखपाल की ओर से हाजी शाहनवाज लालू के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर दिया गया था।