चेकिंग कर घंटों तक छानी खाक-फिर भी रहा आबकारी विभाग खाली हाथ

आबकारी विभाग के चेकिंग अभियान में टीम द्वारा वाहनों को रोककर इधर-उधर की खाक छानी गई

Update: 2022-05-24 07:37 GMT

हापुड़। जिलाधिकारी मेधा रूपम एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में घंटो तक चलाए गए आबकारी विभाग के चेकिंग अभियान में टीम द्वारा वाहनों को रोककर इधर-उधर की खाक छानी गई। लेकिन इसके बाद भी आबकारी विभाग खाली हाथ ही रहने को मजबूर हुआ।

दरअसल राजधानी दिल्ली में शराब के दामों में आई भारी कमी की वजह से इलाके में अवैध शराब की आमद और बिक्री रोकने के लिए जिलाधिकारी मेधा रूपम एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी द्वारा स्टाफ के माध्यम से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। धौलाना आबकारी इंस्पेक्टर वीके सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ जनपद के थाना पिलखुवा क्षेत्र में पडने वाले छिजारसी टोल प्लाजा पर डेरा डालते हुए चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान आते जाते वाहनों को रोककर गहनता के साथ उनकी तलाशी ली गई। घंटो तक चले चेकिंग अभियान से वाहन चालक भी बुरी तरह से हलकान रहे और आबकारी विभाग की टीम के हाथ भी कुछ नहीं लग सका।


घंटो तक चेकिंग अभियान के जरिए अनेक वाहनों की खाक छानने के बावजूद कुछ भी हाथ नहीं लगने से आबकारी विभाग की टीम को निराश होकर वापस लौटना पड़ा।

उल्लेखनीय है कि जनपद पुलिस लगातार छापामार कार्रवाई कर अवैध शराब के साथ साथ कच्ची शराब के निर्माण व बिक्री के मामले में छापामार कार्यवाही कर पकड़ती रहती है। परंतु आबकारी विभाग इस तरह की छापामार कार्यवाही में भी खाली हाथ ही रहता है।

Tags:    

Similar News