भाई नोमान के बाद इमरान मसूद ने भी किया पाला बदल-सपा में हुए शामिल

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक इमरान मसूद ने अपने समर्थकों के बीच समाजवादी पार्टी में शामिल;

Update: 2022-01-10 11:01 GMT

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव ने अब नेताओं के दलबदल करने की गति को तेज कर दिया है, जिस प्रकार की पहले से अटकलें लगाई जा रही थी, उसी के मुताबिक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक इमरान मसूद ने अपने समर्थकों के बीच समाजवादी पार्टी में शामिल होने का ऐलान कर दिया है।

सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक इमरान मसूद की ओर से अपने आवास पर समर्थकों की बैठक बुलाई गई। बैठक में जिले भर से बड़ी संख्या में उनके समर्थक शामिल हुए। बैठक के बीच पहुंचे इमरान मसूद ने अपने समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के भीतर हम लोग एक ऐसी सरकार का गठन करें, जिससे प्रदेश के विकास की गति को बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें पार्टी के भीतर भरपूर सम्मान दिया है। पार्टी नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से उन्हें जो सम्मान दिया गया है वह उन्हें हमेशा याद रहेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मैं हमेशा ही एहसानमंद रहूंगा। अब सपा के साथ मिलकर ही हम सरकार बनाने में भागीदारी करेंगे, क्योंकि उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के अलावा भाजपा का कोई अन्य विकल्प नहीं है। उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बने, इसलिए वह अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी जहां से कहेगी, वह वहीं से चुनाव लड़ लेंगे।



Tags:    

Similar News