पुलिस की महिलाओं को सलाह-बदमाशों से बचने के लिए बदल ले रास्ता

उपायों के बीच पुलिस इंस्पेक्टर महिला फरियादी को बदमाशों से बचने के लिए रास्ता बदलकर चलने की सलाह दे रहे हैं।

Update: 2021-08-16 10:11 GMT

चंदौली। सरकार की ओर से महिला सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहे तमाम कार्यक्रमों व किए जा रहे उपायों के बीच पुलिस इंस्पेक्टर महिला फरियादी को बदमाशों से बचने के लिए रास्ता बदलकर चलने की सलाह दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे वीडियो में बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय पुलिस द्वारा महिला फरियादी को बदमाशों से बचने को रास्ता बदलनें की सलाह दी जा रही है जो उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यशैली पर अनेक सवाल उठाती दिख रही है।

दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियों में चंदौली जनपद के धानापुर थाने में कार्यवाही की मांग को लेकर पहुंची फरियादी महिला से वहां के थानेदार कह रहे हैं कि अगर आप जिस रास्ते से जा रही थी और उस पर आपको बदमाश दिखाई दिए हैं तो आप रास्ता बदलकर आया जाया कीजिए। इस पर महिला फरियादी कहती है कि आखिर बदमाशों को देखकर कितनी बार रास्ता बदला जाए। इंस्पेक्टर ने इस पर तपाक से उदाहरण देते हुए कहा है कि मान लीजिए कि आप किसी रास्ते पर जा रही हैं और उधर सांप बैठा हुआ है तो कभी इधर चले जाइए कभी उधर चले जाइए। हम जिस रास्ते पर खतरा महसूस कर रहे हैं तो यदि थोड़ा सा दाएं बाएं हो जाए तो हमारी जान बच सकती है। महिला जब बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की बात करती है तो इस्पेक्टर कहते हैं कि आप आवेदन पत्र दे दीजिए। कार्यवाही की कर दी जाएगी। वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वहीं पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने वीडियो पर ट्वीट करते हुए कहा है कि धन्य है यूपी पुलिस। उन्होंने चंदौली पुलिस, उत्तर प्रदेश पुलिस और एडीजी जोन वाराणसी से इस मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Tags:    

Similar News