ADME एवं SP सिटी ने बैठक कर कांवड़ यात्रा की बनाई रूपरेखा

बैठक कर विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर योजना बनाई और शिविर संचालकों के साथ अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए

Update: 2022-06-28 13:43 GMT

मुजफ्फरनगर। अगले महीने से आरंभ हो रही श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को जनपद में सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए एडीएमई एवं एसपी सिटी ने आज शिविर संचालकों के साथ बैठक कर विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर योजना बनाई और शिविर संचालकों के साथ अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मंगलवार को जिला मुख्यालय पर अगले महीने से आरंभ हो रही श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को जनपद में सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा शिविर संचालकों के साथ मीटिंग की गयी।

मीटिंग के दौरान एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा सभी शिविर संचालकों के साथ कांवड़ यात्रा के दौरान शिविरों के संचालन, यातायात/रुट डायवर्जन, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, समुचित प्रकाश की व्यवस्था, चिकित्सा कैम्प के लिए चिन्हित स्थान आदि के सम्बन्ध में विस्तृत विचार विमर्श कर दिशा निर्देश दिये गये।


मीटिंग में उपस्थित गणमान्य एवं संभ्रांत व्यक्तियों से अपील की गयी कि वह शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें और किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नही दे, अराजकता व अफवाह तथा भ्रामक खबर फैलाने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

पुलिस और प्रशासन के दोनों आलाधिकारियों ने जनपद में कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने के लिये जनपदवासियों से सहयोग मांगा।

Tags:    

Similar News