समाधान दिवस में ADM ने सुनी समस्याएं - फरियादियों की रही भीड
शासन के निर्देश पर आयोजित किए जाने वाले थाना समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी ने अपनी फरियाद लेकर आए
खतौली। शासन के निर्देश पर आयोजित किए जाने वाले थाना समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी ने अपनी फरियाद लेकर आए लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को सौंपकर उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश आज कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किए गए थाना समाधान दिवस में एसडीएम खतौली जीत सिंह राय एवं क्षेत्राधिकारी खतौली राकेश कुमार सिंह के साथ खतौली प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दलाल ने इलाके के विभिन्न स्थानों से आए फरियादियों की समस्याओं को सुना।
थाना समाधान दिवस में लड़ाई झगड़े, सरकारी भूमि एवं चकरोड पर हुए कब्जे आदि की समस्याओं का बोलबाला रहा। समस्याओं के निराकरण की आस में कोतवाली तक पहुंचे फरियादियों ने अफसरों के सामने अपनी शिकायतों का पिटारा रखा और उनके समाधान की मांग की।
थाना समाधान दिवस में पहुंचे विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नागरिकों द्वारा दी गई शिकायतों को सौंपते हुए अपर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की प्राथमिकता में शामिल थाना दिवस समाधान दिवस में आई शिकायतों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाना जरूरी है यदि लोगों की समस्याओं का समाधान समय रहते कर दिया जाए तो उन्हें जिला मुख्यालय तक पहुंचने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
उन्होंने शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौंपने के बाद कहा कि समुचित निस्तारण नहीं होने की दशा में उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।