बिजली चोरी पकड़ने गई टीम के साथ गाली गलौज व मारपीट- गांव से खदेड़ा

बिजली चोरों की धरपकड़ करने के लिए गांव में पहुंची विद्युत विभाग की टीम को ग्रामीणों ने घेर लिया

Update: 2022-08-27 07:28 GMT

मुजफ्फरनगर। बिजली चोरों की धरपकड़ करने के लिए गांव में पहुंची विद्युत विभाग की टीम को ग्रामीणों ने घेर लिया और जमकर गाली-गलौज करते हुए उनके साथ अभद्रता भी कर दी। हालात इस कदर विकराल हुए कि ग्रामीणों ने धक्का-मुक्की करते हुए बिजली विभाग की टीम गांव से खदेड़ दिया। ग्रामीणों के हाथों अभद्रता का शिकार हुई बिजली विभाग की टीम ने घटना पर गहरा रोष जताते हुए कोतवाली में तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।

शनिवार को विद्युत विभाग की टीम बुढ़ाना तहसील और कोतवाली क्षेत्र के गांव बिटावदा में लाईन लॉस की शिकायत पर चोरी की बिजली जलाने वालों की धरपकड़ करने के लिए पहुंची थी। जैसे ही बिजली विभाग की टीम गांव में पहुंची और बिजली चोरों की धरपकड़ के लिए छापामार कार्यवाही करने लगी तो ग्रामीणों ने एक राय होकर बिजली विभाग की टीम को घेर लिया और विद्युत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ गाली गलौज करते जमकर अभद्रता करनी शुरू कर दी। उधर बिजली विभाग की टीम का घेराव चल रहा था तो इधर बिजली चोरों ने धड़ाधड़ अपने कटिया उतारकर तार समेटते हुए घर के भीतर छुपाकर रख दिये।

आरोप है कि गाली गलौज एवं अभद्रता करते हुए गांव वालों ने धक्का-मुक्की करते हुए बिजली विभाग की टीम को गांव से बाहर खदेड़ दिया।

ग्रामीणों के हाथों अभद्रता का शिकार हुई बिजली विभाग की टीम ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर देते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है।

विद्युत विभाग की टीम का कहना है कि वह उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बिजली चोरी के मामलों की रोकथाम के गांव बिटावदा में विद्युत लाइन लॉस की शिकायत को लेकर गई थी। परंतु टीम को ग्रामीणों ने खदेड़कर गांव से बाहर निकाल दिया।

Tags:    

Similar News