बारिश की डिमांड के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ा-युवक 16 घंटे बाद...
युवक अपनी जिद पर अड़ा रहा। 16 घंटे से ज्यादा समय के बाद समझाने पर युवक बगैर बारिश के ही उतरने को तैयार हुआ है।
झांसी। अजीबोगरीब डिमांड को लेकर मोबाइल के टावर पर चढ़े युवक की मांग थी कि जिस समय आसमान से बारिश के रूप में पानी बरसेगा, उसी समय वह मोबाइल टावर से नीचे आएगा। परिजनों के द्वारा समझाए जाने पर भी जब वह नीचे नहीं उतरा तो ग्रामीणों ने समझाया। परंतु युवक अपनी जिद पर अड़ा रहा। 16 घंटे से ज्यादा समय के बाद समझाने पर युवक बगैर बारिश के ही उतरने को तैयार हुआ है।
झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र के खदरका गांव का रहने वाला 38 वर्षी दिनेश बरार मंगलवार की दोपहर तकरीबन 12:00 बजे गांव में स्थापित किए गए एक निजी दूरसंचार कंपनी के मोबाइल टावर पर चढ़ गया। शुरुआत में लोगों को उसके मोबाइल टावर पर चढ़ने का कोई कारण समझ नहीं आया।
लेकिन ऊपर चढ़ा युवक जब चिल्लाने लगा कि वह बारिश के लिए मोबाइल के टावर पर चढ़ा है और जिस समय तक आसमान से पानी नहीं बरसेगा, वह मोबाइल टावर से नीचे नहीं उतरेगा।
युवक की इस अजीबोगरीब डिमांड से गांव में अफरातफरी माहौल हो गया। पहले ग्रामीणों द्वारा उसे समझाकर मोबाइल टावर से उतारने की कोशिश की गई। बाद में दिनेश की पत्नी बच्चे और अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने दिनेश को नीचे उतरने को कहा। लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ा रहा और मोबाइल टावर से नीचे नहीं उतरा।
मंगलवार की देर शाम 40 फुट की ऊंचाई पर चढ़े युवक को नीचे उतारने में सफल रहे गांव वालों द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।
सूचना मिलते मऊरानीपुर के एसडीएम गोपेश तिवारी, मऊरानीपुर क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए और अंधेरे में टार्च की रोशनी से युवक को मोबाइल टावर से नीचे उतारने के लिए रेस्क्यू जारी रहा।
बुधवार की सवेरे तकरीबन 16 घंटे बाद युवक को सकुशल समझाकर नीचे उतार लिया गया है।