शहीदों के परिवार का सम्मान ही सच्ची श्रद्धांजलि

देश की रक्षा में शहीद हुए विभूतियों के वीरता व साहस की कहानियों को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है जिससे लोग प्रेरणा ले सकें।

Update: 2020-11-23 11:04 GMT

गाजीपुर। देश की रक्षा में प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूतों, शहीदों व विपरीत परिस्थिति में भी राष्ट्र रक्षा के लिए सीमा पर अनवरत कार्य कर रहे जवानों के परिजनों का सम्मान ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि व राष्ट्रभक्ति साबित होगी।

महावीर चक्र विजेता शहीद रामउग्रह पांडेय के 49वें शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक कमलेश ने आज यह बात कही। रेलवे स्टेशन जखनियां पर स्थापित शहीद की मूर्ति पर श्रधांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि आज हम अपने घरों में तभी तक सुरक्षित हैं जब तक इस देश के जवान सीमा पर अडिग रूप से खड़े हुए हैं। ऐसे में देश के रक्षा में लगे जवानों के परिजनों का सम्मान व उनके सुख-दुख का ख्याल हम सब का नैतिक कर्तव्य बनता है।

उन्होंने युवाओं का आह्वान किया और कहा कि देश की रक्षा में शहीद हुए विभूतियों के वीरता व साहस की कहानियों को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है जिससे लोग प्रेरणा ले सकें।

भाजयुमो के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि इस जिले में महावीर चक्र विजेता शहीद राम उग्रह पांडेय, परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद जैसे लोग हुये । गाजीपुर को शहीदों के जिले का दर्जा प्राप्त है। ऐसे में हम सब का कर्तव्य बनता है कि वीर जवानों का आदर सम्मान के साथ ही उनके बताए मार्गों पर चलने का कार्य करें जो उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Tags:    

Similar News