कातिल बना भाई- बहन को उतार दिया मौत के घाट

कमालगंज क्षेत्र के ग्राम गदनपुर देवराजपुर में नौंवी कक्षा में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा जैनब का प्रेम-प्रसंग उसकी बड़ी बहन गजाला के देवर हसीन से चल रहा था;

Update: 2021-03-23 15:48 GMT

फर्रूखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद जिले के कमालगंज क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग को लेकर एक युवक ने अपनी नाबालिग बहन की हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि कमालगंज क्षेत्र के ग्राम गदनपुर देवराजपुर में नौंवी कक्षा में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा जैनब का प्रेम-प्रसंग उसकी बड़ी बहन गजाला के देवर हसीन से चल रहा था। दोनों के प्रेम संबंध बीए में पढ़ने वाले उसके भाई जावेद को पसन्द नहीं थे। आज शाम करीब सवा पांच बजे जावेद घर में जैनब को एक कमरे में ले गया और टकोरे से काटकर उसकी हत्या कर दी। बहन की हत्या के बाद आरोपी सीधे कमालगंज थाने गया और घटना की जानकारी पुलिस को दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जैनब का शव कब्जे में लेकर हत्यारोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।



 



 



Tags:    

Similar News